
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
गुवाहाटी। मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, मुनि रमेश कुमार के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, गुवाहाटी (सत्र 2025-27) की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में आयोजित हुआ। मुनिश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में एकजुटता और सकारात्मक सोच ही प्रगति का मूल आधार है। उन्होंने सभी बहनों को आंतरिक जागरूकता विकसित करने का आह्वान किया, जिससे वे सभी बाधाओं को पार कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र व प्रेरणा गीत से हुई। निवर्तमान अध्यक्ष अमराव देवी बोथरा ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया तथा नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात सत्र 2025-27 की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला मालू को अमराव बोथरा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला मालू ने संरक्षिका, परामर्शक मंडल, पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों को शपथ दिलाई। पदाधिकारीगण में मीरा सुराणा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), बबीता लुणावत (उपाध्यक्ष द्वितीय), सुचित्रा छाजेड़ (मंत्री), संध्या कोठारी एवं राजश्री कुचेरिया (सह-मंत्री), विनीता सुराणा (कोषाध्यक्ष), सुनीता मालू (प्रचार-प्रसार मंत्री), प्रेम नाहटा (संगठन मंत्री), सोनू सुराणा एवं कविता जोगड़ (कन्या मंडल प्रभारी/सह-प्रभारी) शामिल हैं। नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे अपने पद की जिम्मेदारी पूर्ण जागरूकता, समर्पण एवं तत्परता से निभाएंगी और सभी के सहयोग से मंडल को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेती हैं। समारोह में तेरापंथी सभा अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतीश भादानी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष संजय चौरड़िया, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष पंकज भूरा, एटिएमआरएफ अध्यक्ष विजयराज डोसी, उल्लास महिला समिति एवं छापर नागरिक परिषद ने नव-अध्यक्ष एवं मंत्री का सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री ममता दुगड़ ने किया एवं आभार ज्ञापन नव-मनोनीत मंत्री सुचित्रा छाजेड़ ने किया।