
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
जसोल। साध्वी रतिप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय पुराना ओसवाल भवन, जसोल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई तथा मनीष बोकड़िया द्वारा मंगलाचरण से शुभारंभ हुआ। निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष मनीष बोकड़िया ने नवनिर्वाचित तेयुप अध्यक्ष ऋषभ बुरड़ को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋषभ बुरड़ ने अपने नए मंत्रीमंडल का गठन कर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई, जिनमें उपाध्यक्ष (प्रथम) तरुण भंसाली, उपाध्यक्ष (द्वितीय) जितेंद्र मंडोत, मंत्री जेठमल बुरड़, सहमंत्री (प्रथम) नितिन मंडोत, सहमंत्री (द्वितीय) अभिनंदन ढेलडिया, कोषाध्यक्ष अभिनंदन सालेचा, संगठन मंत्री अंकित तातेड़ सहित अन्य पदाधिकारी मनोनीत किए गए। इससे पूर्व तेरापंथ युवक परिषद द्वारा विजय गीत का सामूहिक गायन किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथ सभा के पूर्व मंत्री संपतराज चौपड़ा ने किया। अध्यक्ष ऋषभ बुरड़ ने आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत किया। साध्वी रतिप्रभा जी ने कहा कि अग्रणी संस्था तेरापंथ युवक परिषद पूरे भारत में 350 से अधिक शाखाओं के साथ सक्रिय है। कार्यक्रम का संचालन ललित सालेचा ने किया।