शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

नालासोपारा।

शपथ ग्रहण समारोह

नालासोपारा। तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा की नवगठित कार्यकारिणी टीम का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि द्वारा विधिवत सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तेयुप सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। संस्कारक पारस बाफना ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। जैन संस्कार विधि का संचालन रमेश ढालावत, पारस बाफना एवं अरविंद धाकड़ द्वारा किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित मेहता को शपथ दिलाई। तत्पश्चात अमित मेहता ने अपनी नवनिर्मित कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाई और सभी सदस्यों के सहयोग से संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने वर्ष 2025–26 के लिए तेयुप कोर कमेटी कार्यकारिणी की घोषणा की। निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने सदस्यों को तेयुप के आगामी कार्यक्रमों में कार्य करने तथा जुड़ने की प्रेरणा दी। जितेश हिरण, किशन कोठारी, कमलेश खाब्या एवं संस्कारक पारस बाफना ने नई टीम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। किशोर मंडल संयोजक अर्हम कोठारी और कन्या मंडल संयोजिका खुशी सोलंकी ने भी अपने विचार रखे और टीम के प्रति मंगलभावना प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री उमेश कोठारी ने किया।