लॉ, लॉजिक एंड लाइफ कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर।

लॉ, लॉजिक एंड लाइफ कार्यशाला का हुआ आयोजन

साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, विजयनगर में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल विजयनगर द्वारा ‘लॉ, लॉजिक एंड लाइफ – सफलता के 7 मंत्र’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वीश्री के मंगल पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तेयुप अध्यक्ष विकास बाँठिया ने सभी का स्वागत किया। मुख्य वक्ता, मुंबई से पधारे एडवोकेट ललित जैन का परिचय किशोर मंडल सह-संयोजक प्रिंस मांडोत ने दिया। मुख्य वक्ता एडवोकेट ललित जैन ने किशोर मंडल एवं कन्या मंडल को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता के लिए सात मंत्र – स्टिल, विल, स्किल, ड्रिल, थ्रिल, चिल और गुडविल – के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। साध्वी संयमलता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में तीन प्रकार के व्यक्ति होते हैं – पहले, जो कार्य नहीं करते; दूसरे, जो कार्य करते हैं लेकिन छोटी-सी रुकावट आने पर बीच में ही छोड़ देते हैं; और तीसरे, जो कार्य लेते हैं और हर बाधा को पार करते हुए अंत तक उसे पूरा करते हैं तथा सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भी अपने जीवन में हर कार्य को पूर्ण करना चाहिए, अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए।
इस अवसर पर सभा विजयनगर के मंत्री दिनेश हिंगड़, तेयुप प्रबंध मंडल से योगेश पोरवाड़, पीयूष ललवानी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के साउथ ज़ोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी, तेयुप पूर्व अध्यक्ष राकेश दूधोड़िया, कन्या मंडल संयोजिका व सह-संयोजिका खुशी मांडोत तथा श्रावक समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संयोजक दर्शन बाबेल ने किया एवं आभार ज्ञापन सह-संयोजक रिदम चावत ने प्रस्तुत किया।