
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
केसिंगा। समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, केसिंगा में महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्षा अंकिता जैन ने नव-निर्वाचित अध्यक्षा रश्मि को शपथ ग्रहण करवाया। तत्पश्चात नव-निर्वाचित अध्यक्षा रश्मि ने अपनी मंत्री नीलम जैन तथा पूरी टीम की घोषणा की और सभी को शपथ दिलाई। तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा विजय गीत के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष विकास जैन ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष अरुण जैन को शपथ दिलाई। इसके बाद अरुण जैन ने अपनी टीम की घोषणा की और सभी को शपथ दिलाई। मंत्री के रूप में अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष प्रथम – राजकुमार जैन, उपाध्यक्ष द्वितीय – सुजीत जैन, सह मंत्री प्रथम – योगेश जैन, सह मंत्री द्वितीय – प्रिंस जैन, संगठन मंत्री – मुदित जैन, कोषाध्यक्ष – राहुल जैन, मीडिया प्रभारी – कुलदीप जैन एवं किशोर मंडल प्रभारी – सुरेंद्र जैन के नामों के साथ पूरी कार्यकारिणी, संयोजक एवं सलाहकारों की सूची घोषित की गई। केसिंगा सभा के मंत्री नंदकिशोर जैन ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री को बैज पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में सभी ने समणी जी से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। समणी मानसप्रज्ञा जी ने कहा कि हमें अपने सभी दुर्गुणों का विसर्जन और नाश करना चाहिए तथा स्वयं को गुरु भक्ति में लीन करना चाहिए। समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी ने सभी से कम से कम एक घंटा रात्रि में प्रवचन में आने का संकल्प करवाया। उन्होंने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद् एवं महिला मंडल दोनों ही सशक्त संगठन हैं, जो सेवा, संस्कार और संगठन के तीन आयामों के साथ संघ भक्ति का परिचय देते हैं, और अपनी ऊर्जा से संघ को आगे बढ़ाते रहें। इस अवसर पर काटाबाजी महिला मंडल, युवक परिषद् बांगोमुंडा, महिला मंडल एवं युवक परिषद् सिंधीकेला ने भी समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञा जी के सान्निध्य में शपथ ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री अभिषेक जैन ने किया।