
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
नागपुर। तेरापंथ महिला मंडल नागपुर की नवगठित कार्यकारिणी (वर्ष 2025-2027) टीम का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि द्वारा अणुव्रत भवन में विधिवत सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुई। जैन संस्कारक आनंदमल सेठिया एवं जतन मालू ने विधि अनुसार मन्त्रों के उच्चारण के साथ शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्षा ने नव-मनोनीत अध्यक्षा को शपथ दिलवाई। नव-मनोनीत अध्यक्षा प्रमिला मालू ने अपनी नई कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम घोषित किए एवं उन्हें शपथ दिलवाई। सभी सदस्यों का तिलक लगाकर एवं बैज पहनाकर स्वागत किया गया। मंडल की परामर्शक बहनों ने थाली बजाकर नई टीम का अभिनंदन किया। युवती बहनों ने बधाई गीत गाकर नई टीम का वर्धापन किया। प्रेमलता सेठिया ने कविता के माध्यम से सभी पदाधिकारियों के प्रति अपने सुंदर भाव व्यक्त किए। भारती बाबेल ने भी नई टीम को बधाई दी। तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय रांका, सरिता आर. डागा एवं तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा प्रमिला मालू ने टीम को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि सभी का साथ और विश्वास इसी प्रकार बना रहे। कार्यक्रम में श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नितेश छाजेड ने नई टीम को बधाई देते हुए जैन संस्कार विधि से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। महावीर स्वामी की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रियंका आंचलिया ने किया तथा आभार तेरापंथ महिला मंडल मंत्री सुमन मालू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बहनों की उत्कृष्ट उपस्थिति रही और सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।