
संस्थाएं
पंचरंगी तप अभिनंदन समारोह
जवाहर नगर। साध्वी मधुस्मिता जी के सान्निध्य में पंचरंगी तप अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। जवाहर नगर महिला मंडल द्वारा भावपूर्ण गीतिका संगान प्रस्तुत किया गया। राजकुमार बरड़िया ने सुंदर गीतिका का संगान कर सबका मन मोह लिया। साध्वी मधुस्मिता जी ने तपस्वियों को तप में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए गीत का संगान किया। वर्षीतप तपस्वी भाई का विशेष सम्मान किया गया। राजेन्द्र मुसल, नितिन दुगड़, राजेन्द्र पंसारी, ओमप्रकाश जैन आदि गणमान्य जन की गरिमामयी उपस्थिति रही।