अभिनव अंताक्षरी का आयोजन

संस्थाएं

पूर्वांचल-कोलकाता।

अभिनव अंताक्षरी का आयोजन

पूर्वांचल-कोलकाता। मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में अभिनव अंताक्षरी का भव्य आयोजन भिक्षु विहार में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा किया गया। अभिनव अंताक्षरी में तीन-तीन व्यक्तियों के दस ग्रुप बनाये गए। अंताक्षरी 3 राउण्ड में आयोजित हुई जिसमें प्रतियोगियों को सामान्य रूप से, गीत, अंतरा, प्रश्न, अक्षर, चित्रकारी आदि माध्यमों से अंताक्षरी करवाई गई। अंताक्षरी में प्रथम स्थान पर श्री तुलसी ग्रुप के सदस्य खुश्बू श्यामसुखा, मंजु चौपड़, हंसा सुराना द्वितीय स्थान पर श्री जीतमल ग्रुप के सदस्य वीरेन्द्र सेठिया, मनोज खटेड, मुकुल श्यामसुखा, तृतीय स्थान पर श्री भिक्षु ग्रुप के सदस्य धीरज मालू, अक्षज बोथरा, रिषभ दुगड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन तेयुप व किशोर मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया। मुनि जिनेश कुमार जी ने अंताक्षरी को सब गीतों के स्वाध्याय का सुन्दर अवसर बताते हुए सभी के प्रति प्रमोद भावना व्यक्त की। आभार ज्ञापन लोकेश दुगड़ द्वारा किया गया। अंताक्षरी के संयोजक मनोज श्यामसुखा व सह संयोजक दिवांश चोरडिया व हर्ष सिंघी थे। विजेताओं को तेयुप द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।