
संस्थाएं
नवरंगी तप अनुमोदना के उपलक्ष्य में भक्ति संध्या
तेरापंथ युवक परिषद, यशवंतपुर द्वारा साध्वी सोमयशाजी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा भवन, यशवंतपुर में भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। तेयुप यशवंतपुर अध्यक्ष धर्मेश डूंगरवाल ने सभी का स्वागत करते हुए साध्वीश्री के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की तथा तपस्वियों के प्रति मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। भक्ति संध्या में अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाया। प्रसिद्ध भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा की विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। मंडली के साथियों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। हितेश दक और बालक हर्षल बरडिया की प्रस्तुति भी सराहनीय रही।
तेरापंथ युवक परिषद, यशवंतपुर के सदस्यों द्वारा तपस्वियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर तेयुप यशवंतपुर के पदाधिकारी एवं सदस्य, अभातेयुप साथी विनोद मुथा एवं विशाल पितलिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश बरडिया एवं उनकी टीम, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा पितलिया एवं टीम के साथ सम्पत डूँगरवाल, रमेश बाबेल, प्रीति मुथा सहित संपूर्ण समाज के सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन एवं आभार-प्रदर्शन का कार्य तेयुप मंत्री अभिषेक पोखरना ने संपन्न किया।