'कौन बनेगा चैंपियन (KBC) 2025' का हुआ सफलतम आयोजन

संस्थाएं

अहमदाबाद।

'कौन बनेगा चैंपियन (KBC) 2025' का हुआ सफलतम आयोजन

तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा एक अनूठे एवं प्रेरणादायी आध्यात्मिक क्विज़ 'कौन बनेगा चैंपियन (KBC) 2025' का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि युवाओं में आध्यात्मिक इतिहास के प्रति रुचि जगाने वाली सिद्ध हुई। इस प्रतियोगिता का आधार 'तेरापंथ का इतिहास (खण्ड-1)' पुस्तक थी। युवाओं को स्वाध्याय के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट के माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया, जिसमें कुल 8 मॉक टेस्ट शामिल थे। पूरे देश से लगभग 2000 किशोरों और युवकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया।
चार चरणों और क्वार्टर फाइनल तक की ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद, देशभर से 93 प्रतिभागी चयनित होकर कोबा, अहमदाबाद पहुंचे, जहाँ सेमीफाइनल व ग्रैंड फिनाले का आयोजन प्रेक्षा विश्व भारती परिसर में 20 जुलाई को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध संगायक कमल सेठिया ने शानदार अंदाज़ में किया। ग्रैंड फिनाले के अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, उपाध्यक्ष जयेश मेहता सहित अभातेयुप परिवार के पदाधिकारी, समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से गुरुदेव के श्रीचरणों में कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी प्रेषित की और मंगलपाठ का श्रवण किया। गुरुदेव के प्रति सभी ने अनंत कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि योगेशकुमार जी ने अपने वक्तव्य से सभी को प्रेरित किया। वहीं, मुनि जंबुकुमार जी के मार्गदर्शन में KBC कार्यक्रम अपने चरमोत्कर्ष तक पहुंचा। कार्यक्रम की सफलता में अभातेयुप उपाध्यक्ष जयेश मेहता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिनके निर्देशन में राष्ट्रीय संयोजक कुलदीप नवलखा, राष्ट्रीय सह-संयोजक उत्कर्ष खाब्या एवं पूरी राष्ट्रीय टीम ने दिन-रात परिश्रम कर इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। इस भव्य आयोजन में अहमदाबाद अभातेयुप परिवार, तेयुप अहमदाबाद एवं अमराईवाड़ी-ओढव इकाइयों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। साथ ही, संजय बैद – गुरुपुनवानी ग्रुप जैसे सहयोगी परिवारों ने कार्यक्रम को गति प्रदान करने में सारथी की भूमिका निभाई, जिसके लिए अभातेयुप परिवार ने हृदय से आभार व्यक्त किया। KBC कार्यक्रम को देशभर की जनता तक सीधे पहुंचाने में जेटीएन व अमृतवाणी टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन को सजीव प्रसारण के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया।