श्री भिक्षु जीवन दर्शन प्रतियोगिता का रोचक हुआ आयोजन

संस्थाएं

पूर्वांचल कोलकाता।

श्री भिक्षु जीवन दर्शन प्रतियोगिता का रोचक हुआ आयोजन

मुनि जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में श्री भिक्षु जीवन दर्शन प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद द्वारा भिक्षु विहार में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दस प्रतियोगियों को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रत्येक प्रतियोगी के लिए दो लाइफलाइन के साथ दस प्रश्नों को मौखिक पूछने का क्रम रखा गया। सभी प्रश्नों के सही जवाब देने वाले विजेता प्रतियोगी रहे — ऋषभ दुगड़, मंजू दुगड़, हेमा दुगड़, सरोज दुगड़ व पवन दुगड़।
इस अवसर पर आशीर्वचन प्रदान करते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा — 'जैन धर्म के प्रभावक आचार्यों में एक स्वर्णिम नाम है आचार्य भिक्षु। वे सत्य के पुजारी थे और भगवान महावीर वाणी के प्रति पूर्ण आस्थावान थे। उनके जीवन दर्शन से श्रद्धालुओं को नई प्रेरणा प्राप्त होती है। प्रतियोगिता के माध्यम से उनके जीवन दर्शन को लोगों तक पहुँचाने का कार्य महत्वपूर्ण है। प्रश्नोत्तरयुक्त यह प्रतियोगिता ज्ञानवृद्धि का माध्यम बने।'
मुनि परमानंद जी ने सभी प्रतियोगियों से प्रश्न पूछे। इस अवसर पर स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष राजीव बोथरा ने दिया तथा आभार ज्ञापन मंत्री सिद्धार्थी दुधेड़िया ने किया। विजेताओं एवं प्रतिभागियों को तेयुप द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक नैतिक भादानी एवं सह संयोजक हार्दिक सिंघी थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।