रक्षाबंधन कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्थाएं

साउथ हावड़ा।

रक्षाबंधन कार्यशाला का हुआ आयोजन

अभातेयुप निर्देशित रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र संगान से हुआ। संस्कारक मनोज कोचर, ऋषभ दुधोड़िया और ऋषभ सिपानी ने जैन मंत्रोच्चार के साथ कार्यशाला संपन्न कराई। उपाध्यक्ष विक्रम भंडारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। संस्कारकों ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए जैन संस्कार विधि से इसे सम्पादित कराने का तरीका समझाया और 11 भाई-बहन के जोड़ों द्वारा डेमो प्रस्तुत किया। उपस्थित जनों को मंगल मंत्र सुनाए गए और जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विक्रम भंडारी, निवर्तमान अध्यक्ष गगनदीप बैद, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य सहित श्रावक समाज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश बांठिया, ऋषभ सिपानी, नवीन सेठिया और विशाल गिड़िया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री एवं जैन संस्कार विधि के पर्यवेक्षक प्रवीण बैंगाणी ने किया। अंत में उपस्थित सभी का आभार जैन संस्कार विधि के संयोजक नीरज बांठिया ने व्यक्त किया।