
संस्थाएं
परीक्षार्थियों का सम्मान समारोह
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में विदुषी साध्वी उदितयशाजी के सान्निध्य में जैन विद्या परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय एवं चेन्नई स्तर पर वरीयता प्राप्त परीक्षार्थियों का सम्मान समारोह तेरापंथ भवन साहूकारपेट में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले 14 एवं चेन्नई स्तर पर वरीयता प्राप्त 35 परीक्षार्थियों का सम्मान प्रमाणपत्र व उपहार के द्वारा किया गया। साध्वीश्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि सम्यक ज्ञान का विकास एवं आराधना ज्ञानावरणीय कर्म को क्षय करने का श्रेष्ठ माध्यम है। आपने संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित अधिकाधिक व्यक्तियों को जैन विद्या परीक्षा से जुड़ने की विशेष प्रेरणा दी। संचालन सभा के जैन विद्या प्रभारी हेमंत मालू एवं सहप्रभारी कमल सामसुखा ने किया। केंद्र व्यवस्थापक हरीश भंडारी का विशेष सहयोग रहा।