
संस्थाएं
तप समाचार
विजयनगर, बैंगलोर। साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में रंजना भंडारी व सुनीता छाजेड़ ने 9 की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। गुवाहाटी। मुनि डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार जी एवं मुनि रमेश कुमारजी के सान्निध्य में पूर्वी भादानी ने 9 दिन, श्रेयांस भादानी ने 8 दिन, हरविका महनोत ने 8 दिन तथा दीक्षा छल्लाणी ने 8 दिन की तपस्या पूर्ण की। बालोतरा। साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में राजकुमार ओस्तवाल, मानवी ओस्तवाल एवं मयंक ओस्तवाल ने अठाई तप का प्रत्याख्यान किया।