गुरु दर्शन समन्वय यात्रा सानंद सम्पन्न

संस्थाएं

गोरेगांव, मुंबई।

गुरु दर्शन समन्वय यात्रा सानंद सम्पन्न

2 दिवसीय गुरु दर्शन समन्वय यात्रा का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार संगान से हुआ। अहमदाबाद कोबा में बस एवं ट्रेन द्वारा सभी यात्रियों का आगमन हुआ। तत्पश्चात गुरु दर्शन यात्रा के अंतर्गत पूज्यप्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी से प्रेरणा पाथेय ग्रहण किया गया तथा अमृतवाणी का रसपान किया गया। यात्रियों ने मुख्यमुनि श्री महावीर कुमारजी, साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी, साध्वी वर्या जी सहित अन्य चारित्रात्माओं के सेवा-दर्शन किए। समन्वय यात्रा के दौरान पूज्यप्रवर को चारभुजा पधारने का अनुरोध चारभुजा के पूरे पुजारी समाज द्वारा किया गया। सिंघवी परिवार की बहनों ने गीतिका का संगान किया। रमेश सिंघवी ने विस्तार से यात्रा के महत्व को पूज्यप्रवर के श्रीचरणों में निवेदन किया।
प्रवक्ता उपासक सुरेश ओस्तवाल ने तेरापंथ समाज, गोरेगांव की गतिविधियों की जानकारी दी एवं गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। अहमदाबाद व्यवस्था समिति के स्वागताध्यक्ष गौतम बाफना, पारस दुग्गड़, चारभुजा उपसरपंच नंदलाल सेवक, मूर्तिपूजक समाज से सुरेश सिंघवी, किशननी कावडिया आदि ने भी पूज्यप्रवर के श्रीचरणों में अपने विचार प्रकट किए। यह यात्रा मेवाड़ चारभुजा के रमेश, रेखा, कनिष, हिया एवं सिंघवी परिवार के सहयोग तथा संपूर्ण स्टाफ के विशेष परिश्रम से लगभग 350 सदस्यों की सहभागिता के साथ आनंदपूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार-प्रदर्शन प्रेक्षा प्रशिक्षक पारस दुग्गड़ ने किया।