
संस्थाएं
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 प्रतियोगिता का आयोजन
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का स्कूल स्तर का आयोजन शिशु भारती विद्यालय, कपूर बस्ती, गाँधी नगर में आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा ने किया और आयोजन अर्शिता जैन के निर्देशन में हुआ। कोऑर्डिनेटर श्वेता शर्मा का श्रम भी सराहनीय रहा। विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट को बहुत सराहा। बच्चों ने चित्रकला, एकल एवं सामूहिक गायन, भाषण, कविता आदि विषयों की अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली के मंत्री मोहित शर्मा, प्रचार प्रसार मंत्री दिनेश शर्मा एवं मीडिया प्रभारी ऋषभ बैद उपस्थित रहे।