
संस्थाएं
ज्ञानशाला दिवस का आयोजन
कांटाबांजी तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। तेरापंथी सभा, तेयुप व महिला मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानार्थियों द्वारा अर्हम वंदना से हुआ सभा सचिव सुमित जैन, तेयुप अध्यक्ष मनीष जैन एवं मुख्य प्रशिक्षिका ममता जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुदेव श्री तुलसी का स्वप्न – ज्ञानशाला – आज पूरे भारत में बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण का कार्य कर रही है। कांटाबांजी नगर में भी यह प्रवृत्ति सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है और प्रत्येक तेरापंथी परिवार के बच्चों को इसमें जोड़ने का आह्वान किया गया। केंद्र के निर्देशानुसार ज्ञानार्थियों द्वारा शॉर्ट प्ले प्रस्तुत किया गया जिसकी तैयारी में प्रशिक्षिका बहन रितु जैन व वंदना अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। ई-ज्ञानशाला के अंतर्गत रक्षाबंधन की गतिविधि भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने संकल्पों के साथ भाग लिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजिका स्मिता जैन ने किया।