
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
चेंबूर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, चेंबूर का शपथ विधि समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ‘नमस्कार महामंत्र’ से हुई, तत्पश्चात मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षा ममता कच्छारा ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। इसके पश्चात प्रेरणा गीत का मधुर संगान हुआ। कोर टीम का अभिनंदन भावना बड़ाला एवं पूजा सिंयाल ने अभिनव अंदाज़ से किया। कार्यकारिणी की घोषणा टीम की औपचारिक घोषणा जूली परमार एवं पायल मांडोत द्वारा की गई। पूर्व अध्यक्षा मनीषा कोठारी ने कोर टीम सहित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यकारिणी का पूरा विवरण PPT के माध्यम से रीना धाकड़ एवं मित्तल बापना ने साझा किया, जिसमें विशाखा बाफना और वीणा कोठारी का भी सहयोग रहा। मंडल की आधारशिला रखने वाली सुगन देवी कोठारी की उपस्थिति प्रेरणादायक रही। नई पहल— ‘माँ की पाठशाला’ नामक एक नवीन सामाजिक पहल की घोषणा नव-निर्वाचित अध्यक्षा ममता कच्छारा ने की। इस आयोजन में 101 बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।