शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

हासन।

शपथ ग्रहण समारोह

हासन। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद हासन द्वारा तेरापंथ भवन, गाँधी नगर, बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी ठाणा-02 के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ युवक परिषद, गाँधीनगर (बेंगलुरु) के अध्यक्ष प्रसन्न धोका ने कुशलता पूर्वक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ, उसके पश्चात विजय-गीत और श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। संस्कारक अमित भंडारी ने जैन विधि के अनुसार शपथ ग्रहण सम्पन्न करवाया। पूर्व अध्यक्ष गौरव गुलगुलिया ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष नितेश सुराणा को शपथ दिलाई। तत्पश्चात नितेश ने अपनी नवनिर्मित कार्यकारिणी टीम को शपथ ग्रहण करवाई। मुनिश्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हासन युवक परिषद पहले से ही सक्रिय है, और इस नई टीम के गठन से परिषद नई ऊँचाइयों को स्पर्श करे और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार सभी कार्य सफलता पूर्वक करे। अंत में प्रसन्न धोका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया