
संस्थाएं
संगायकों की छवि में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में साध्वी पावनप्रभा जी के सान्निध्य में भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष एवं तेरस के अवसर पर “आज की शाम भिक्षु के नाम” शीर्षक से एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ज्ञानशाला के बच्चों ने तेरापंथ धर्मसंघ के संगायकों द्वारा गाए गए गीतों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी पावनप्रभा जी के गीत संगान से हुआ। तेरापंथ सभा एवं युवक परिषद ने मंगलाचरण गीत “प्रभु तुम्हारे पावन पथ पर” गाकर वातावरण को मंगलमय बनाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने आचार्य भिक्षु पर आधारित गीतों की अत्यंत मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। अपने-अपने प्रिय गायकों के गीतों को बच्चों ने उन्हीं के अंदाज में प्रस्तुत किया। कोई बच्चा कमल सेठिया की छवि में, तो कोई ऋषि दुगड़, राकेश मांडोत, अनूप जलोटा, अभिलाषा बांठिया, मीनाक्षी भूतोड़िया, पिपाडा सिस्टर्स आदि संगायकों का प्रतिबिंब बनकर मंच पर उतरा। बिना देखे उन गीतों की हूबहू प्रस्तुति देखकर पूरी सभा आश्चर्यचकित रह गई।
परिणाम इस प्रकार रहे– 10 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रथम स्थान युक्ता-धानी हिंगड़, द्वितीय स्थान क्रियांश मुथा एवं तृतीय स्थान क्रिशा हिंगड़ ने प्राप्त किया। 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में – प्रथम स्थान भ्रिति हिंगड़, द्वितीय स्थान युधिर बांठिया, तृतीय स्थान जैनिक सेठिया ने प्राप्त किया। लगभग 15 ज्ञानशाला के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल में पंकज बांठिया, सुमन बांठिया और प्रिया बांठिया सम्मिलित रहे। उन्होंने कलाकारों के व्यक्तित्व, भाव-भंगिमा और प्रस्तुति को आधार बनाकर चयन किया। साध्वी पावनप्रभा जी ने कहा कि मंच पर खड़े होकर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देना बड़ी उपलब्धि है। सभी प्रतिभागियों को गौतम सेठिया की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आकर्षक संचालन ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका कांता बांठिया ने किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं एवं ज्ञानार्थियों की सराहनीय उपस्थिति रही।