
संस्थाएं
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन
हैदराबाद। प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशन में प्रेक्षा कल्याण वर्ष के अंतर्गत हैदराबाद की प्रेक्षावाहिनियों द्वारा साध्वी डॉक्टर गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में बीज मंत्रों के साथ प्रेक्षाध्यान कार्यशाला रखी गई। सर्वप्रथम प्रेक्षावाहिनी के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण किया गया। साउथ जोन की कोऑर्डिनेटर रीता सुराणा द्वारा स्वागत भाषण के बाद डॉक्टर साध्वी गवेषणाश्री जी ने अपने वक्तव्य में धर्मप्रेमी भाई-बहनों को बताया कि प्रज्ञा के महासुमेरू आचार्य महाप्रज्ञ जी ने हमें बीज मंत्रों के रूप में अमूल्य निधि दी है, जिन्हें हम प्रेक्षाध्यान के साथ प्रयोग करें तो हर प्रकार की व्याधियों को दूर हटा सकते हैं।
ध्यान का प्रयोग आत्म-जागृति, आत्म-संयम और सकारात्मक सोच का सशक्त साधन है। हमें अपने दैनिक जीवन में सुबह उठते ही दीर्घ श्वास के साथ बीज मंत्र का भी जप करना चाहिए। साध्वीवृंद ने सामूहिक रूप से पूरी धर्मसभा को अरिष्ट निवारक बीज मंत्रों की मंत्र प्रेक्षा 40 बार करवाई। साध्वी मयंकप्रभा जी ने भी पूरे श्रावक समाज को प्रेक्षाध्यान अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर हैदराबाद की प्रेक्षावाहिनियों के संवाहक और कई सदस्य उपस्थित थे। लगभग 200 लोगों ने इस कार्यशाला का लाभ लिया।