
संस्थाएं
पावरफुल जैनिज्म क्लास सम्पन्न
तेरापंथ सभा भवन, बेंगलुरु में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन एवं तेरापंथ युवक परिषद्, बेंगलुरु के आयोजन में “पावरफुल जैनिज्म क्लास” का सफल आयोजन हुआ। यह विशेष क्लास डॉ. मुनि पुलकितकुमार जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। लगभग 250 जिज्ञासु प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर इस ज्ञानवर्धक श्रृंखला से लाभ प्राप्त किया। इस क्लास में मुनिश्री द्वारा जैन धर्म की मूल बातें, तीर्थंकर काल, श्रमण संस्कृति एवं वैदिक संस्कृति, मानव संस्कृति का क्रमिक विकास, जैन धर्म और विज्ञान, जैन जीवन शैली, हमारे महान आचार्य, तेरापंथ की पृष्ठभूमि, नौ तत्व और छह द्रव्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल, रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया।
इसके अतिरिक्त मोटिवेशनल सेशन्स में अरविंद मांडोत एवं सुदर्श कटारिया ने “जैन विज़डम इन लाइफ़ एंड बिज़नेस” विषय पर प्रभावशाली विचार रखे, जिसने प्रतिभागियों को व्यवहारिक जीवन में जैन दर्शन के अनुप्रयोग की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में परिषद् अध्यक्ष प्रसन्न धोका ने स्वागत किया। इस आयोजन के संयोजक अंकित छाजेड़ थे। कार्यक्रम की सफलता में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला के अंतिम चरण में परिषद् अध्यक्ष प्रसन्न धोका, मंत्री प्रदीप चौपड़ा, संयोजक अंकित छाजेड़ एवं सभा पदाधिकारियों द्वारा विशिष्ट ज्ञानार्थियों का सम्मान किया गया। इस कक्षा के माध्यम से युवाओं को धर्म से परिचित होने का विशेष अवसर मिला।