
संस्थाएं
बारह–व्रत कार्यशाला सानंद सम्पन्न
विक्रोली। तेरापंथ युवक परिषद विक्रोली द्वारा बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, विक्रोली में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। उपासक गणपत मारू ने इस कार्यशाला में धर्म, संयम और आत्मिक शुद्धि से जुड़ी बारह व्रतों की विस्तृत जानकारी दी। व्रत दीक्षा का अर्थ है – असंयम से संयम की ओर प्रस्थान। साथ ही यह भी बताया गया कि दैनिक जीवन में जैन सिद्धांतों का पालन करने में बारह व्रत सहायता करते हैं। “क्यों? कब? कैसे?” इन प्रश्नों का भी समाधान किया। उपासक ने उपस्थित सभी श्रावक–श्राविकाओं, महिला मंडल और तेयुप के युवाओं को विशेष प्रेरणा दी कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र से बारहवर्ती श्रावक बनना चाहिए। कार्यशाला का आभार ज्ञापन तेयुप अध्यक्ष मनीष बोहरा ने किया।