मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव- रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का कंट्रोल रूम उद्घाटन

संस्थाएं

अणुव्रत भवन, दिल्ली।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव- रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का कंट्रोल रूम उद्घाटन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव — रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के कंट्रोल रूम का उद्घाटन जैन संस्कार विधि द्वारा अणुव्रत भवन, दिल्ली में हुआ। इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने सभी का स्वागत करते हुए रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महामंत्री अमित नाहटा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस महाअभियान में जुड़ने का आह्वान किया। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के सह-प्रभारी सौरभ पटावरी ने इस महाअभियान के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी देते हुए सभी को इस मानव सेवा, राष्ट्रसेवा और धर्मसंघ की प्रभावना बढ़ाने वाले आयाम में जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कंट्रोल रूम के 4C फार्मूला को समझाया।
कंट्रोल रूम प्रभारी विनय लिंगा और अंकुर लुणिया ने कंट्रोल रूम और टीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के मुख्य न्यासी के.सी. जैन, समाजसेवी संपत मल नाहटा, प्रदीप संचेती (पूर्व कोषाध्यक्ष अभातेयुप), बाबूलाल गोलछा (अध्यक्ष, अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली), अरुण संचेती (पूर्व महामंत्री अभातेयुप), प्रमोद घोड़ावत (महामंत्री, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, दिल्ली), पवन श्यामसुखा (अध्यक्ष, तेयुप दिल्ली), क्रांति बरडिया (अध्यक्ष, गांधीनगर दिल्ली) आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभातेयुप साथी विकास सुराणा ने किया।