भिक्षु भक्ति का हुआ भव्य आयोजन

संस्थाएं

वाशी।

भिक्षु भक्ति का हुआ भव्य आयोजन

आचार्य भिक्षु की जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के निर्देशन में और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में भिक्षु भक्ति कार्यक्रम अणुव्रत सभागार, वाशी, नवी मुंबई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। मुमुक्षु बहनों द्वारा प्रेक्षाध्यान एवं ऊं भिक्षु जाप से मंत्रोच्चार करवाया गया। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य तेरापंथी सभा वाशी के अध्यक्ष पंकज चंडालिया, भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन वाशी के अध्यक्ष कमलेश बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष ललित चंडालिया और तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष स्वीटी खाटेंड़ ने प्रस्तुत किए। शुभकामना स्वरूप श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल बाफना तथा अणुव्रत ट्रस्ट के ट्रस्टी लादूलाल श्रीमाल ने अपने शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
मुमुक्षु श्रेणी से मुमुक्षु भावना, मुमुक्षु शेफाली, मुमुक्षु प्रेक्षा और मुमुक्षु अर्चना पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर धर्म आराधना के लिए वाशी पहुंचे। तेरापंथ समाज वाशी ने उनका स्वागत किया।
भिक्षु भक्ति कार्यक्रम में सुधा कोठारी, अपेक्षा सिंघवी और श्रेया चपलोत ने गीतिका का सामूहिक संगान कर भक्ति का वातावरण बनाया। कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मंडल, भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन, अणुव्रत ट्रस्ट, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार और तेरापंथ वाशी श्रावक समाज वाशी, नवी मुंबई के सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ महिला मंडल उपाध्यक्ष संगीता बाफना ने किया।