
संस्थाएं
भव्य भक्ति संध्या का आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद्, जयपुर द्वारा अणुविभा केन्द्र, मालवीय नगर में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ ‘शासन गौरव’, ‘बहुश्रुत’ साध्वी कनकश्री जी द्वारा नवकार महामंत्र से हुआ। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि 'युवक जब भक्ति के रस में डूबते हैं तो आत्म-अवलोकन कर अपने जीवन को सार्थकता की ओर अग्रसर कर सकते हैं।' तेयुप जयपुर के अध्यक्ष रवि छाजेड़ ने स्वागत भाषण में कहा कि भक्ति जीवन की वह शक्ति है, जो जीवन को पावन, प्रेरणादायी और शुद्ध बनाती है।
परिषद् परिवार की ओर से पंचरंगा ओढ़ाकर प्रायोजक परिवार एवं समाज के गणमान्य महानुभावों का स्वागत-अभिनन्दन किया गया तथा प्रतीक चिन्ह्र प्रदान कर संगायकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा धर्मसंघ के संगायक कमल छाजेड़ एवं महेन्द्र सिंघी की प्रस्तुति। दोनों कलाकारों ने अपने भजनों से ऐसा सुरों का समा बांधा कि श्रोता भाव-विभोर हो उठे। इसके साथ ही समाज के गायक कलाकारों ने भी अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भव्य संध्या में समाज की सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में प्रायोजक सुरेन्द्र, राजेन्द्र एवं निर्मल बरड़िया परिवार का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रेयांस बैंगानी ने आकर्षक अंदाज़ में किया। आयोजन की संयोजना में श्रेयांस बैंगानी, सुरेन्द्र नाहटा, करण नाहटा, अभिषेक भंसाली, रौनक बोकड़िया सहित तेयुप व किशोर मण्डल के सदस्यों का श्रम उल्लेखनीय रहा। आभार ज्ञापन मंत्री शरद बरड़िया ने किया।