तेरापंथ प्रीमियर लीग : साहित्य रॉयल टीम ने जीता खिताब

संस्थाएं

गंगाशहर।

तेरापंथ प्रीमियर लीग : साहित्य रॉयल टीम ने जीता खिताब

तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर की ओर से आयोजित तेरापंथ प्रीमियर लीग एक अद्वितीय एवं रोचक आध्यात्मिक प्रतियोगिता शांतिनिकेतन प्रांगण में साध्वी विशदप्रज्ञा जी और साध्वी लब्धियशा जी के सान्निध्य में संपन्न हुई। तेयुप उपाध्यक्ष प्रथम एवं प्रतियोगिता प्रभारी देवेंद्र डागा ने बताया कि TPL में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। पहले दो दिनों में 12 लीग मैच खेले गए, जबकि 13 अगस्त को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। फाइनल में साहित्य रॉयल और प्रतिज्ञा वारियर्स आमने-सामने थे। धीरेन्द्र बोथरा के नेतृत्व में साहित्य रॉयल ने विजयी ट्रॉफी अपने नाम की। सभी प्रतिभागियों को तेयुप गंगाशहर द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता, उपविजेता के साथ सभी मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिए गए।
साध्वी लब्धियशा जी ने कहा कि तेयुप गंगाशहर की पूरी टीम, अंपायर और सभी सहयोगियों की पूर्ण जागरूकता एवं कर्तव्यनिष्ठा ने इस आयोजन को सफल बनाया है, सभी साधुवाद के पात्र हैं। साध्वी विशदप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुरुषार्थ और भाग्य का यह सुंदर संगम सभी के ज्ञानवर्धन का कारण बना। साध्वी विधिप्रभा जी का भी इस कार्यक्रम में विशेष श्रम और योगदान रहा। तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया कि निर्णायक के रूप में मनोज सेठिया और अशोक चोरड़िया ने सभी 15 मैचों में समयबद्धता और सजगता के साथ सटीक निर्णय दिए। स
्कोरर के रुप में मांगीलाल बोथरा और मयंक सेठिया ने भी पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान सहित सभी संघीय संस्थाओं की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता से 10 दिन पूर्व सभी 96 प्रतिभागियों को 400 प्रश्नों का सेट स्वाध्याय के लिए प्रदान किया गया था। टीमों का गठन भी रोचक तरीके से किया गया, जिससे सभी में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहा। पूरे आयोजन में सहमंत्री कुलदीप छाजेड़, संगठन मंत्री रोहित बैद, मयंक सेठिया, गौतम चौपड़ा, दिनेश सोनी, मुकेश डागा, विपिन बोथरा, गौरव डागा, धीरज जैन, हिमांशु सिंगी, मयंक सिंगी सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। संचालन तेयुप उपाध्यक्ष देवेन्द्र डागा ने किया। विजेता साहित्य रॉयल टीम ने तेरापंथ भवन में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के दर्शन किए। मुनिश्री ने सभी प्रतिभागियों को अध्यात्म के क्षेत्र में प्रगति करने की प्रेरणा दी और मंगलकामनाएं प्रदान कीं।