मासखमण तप अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

पूर्वांचल कोलकाता।

मासखमण तप अभिनंदन समारोह

मुनि जिनेशकुमार जी के सान्निध्य में स्वाति बोथरा के मासखमण की तपस्या पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कोलकाता पूर्वांचल ट्रस्ट द्वारा भिक्षु विहार में मासखमण तप अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा तप से आत्मा परिशुद्ध होती है। तप से भव भ्रमण सीमित होता है। तप वह रसायन है जो तन और मन को ऊर्जा से भर देता है। वही व्यक्ति तप कर सकता है जिसका मनोबल मजबूत है।
स्वाति विनीत बोथरा ने मासखमण तप कर अद्‌भुत मनोबल को परिचय दिया है। इस अवसर पर साध्वीप्रमुखा श्री विश्नुतविभाजी दारा प्रदत्त संदेश का वाचन पूर्वांचल सभा के उपाध्यक्ष कमल सुराणा ने व अभिनंदन पत्र का वाचन सभा के मंत्री पंकज डोसी ने किया। तप अनुमोदना में ज्योति कोठारी, विनीत कोठारी आदि ने अपने भाव व्यक्त किए। सभा द्वारा तपस्विनी बहिन का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन सभा के सहमंत्री आलोक बरमेचा ने किया । कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंदजी ने किया।