तत्व विज्ञ की परीक्षा का आयोजन

संस्थाएं

पूर्वांचल कोलकाता।

तत्व विज्ञ की परीक्षा का आयोजन

पूर्वांचल कोलकाता। अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा निर्देशित आचार्य तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत पूर्वांचल कोलकाता महिला मंडल के तत्वाधान में तत्व विज्ञ की परीक्षा का आयोजन व्यवस्थापिका सरोज दुगड़ की देखरेख में तुलसी वाटिका लेक टाउन में आयोजित हुई। क्षेत्र में तीन परीक्षार्थियों जया बोथरा, अनुपम गुप्ता एवं विजया भुतोडिया ने परीक्षा दी। बंगाल प्रभारी अनुपमा नाहटा, अध्यक्ष बबीता तातेड़, उपाध्यक्ष विनीता बरमेचा द्वारा प्रश्न पत्र खोला गया।