भिक्षु भजन आधारित अंताक्षरी का आयोजन

संस्थाएं

राजराजेश्वरी नगर।

भिक्षु भजन आधारित अंताक्षरी का आयोजन

राजराजेश्वरी नगर। साध्वी पुण्ययशा जी के सान्निध्य में तेयुप राजराजेश्वरी नगर द्वारा रात्रिकालीन आचार्य श्री भिक्षु भजन आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता तेरापंथ भवन, राजराजेश्वरी नगर में तीन चरणों में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरोज बोथरा द्वारा मंगलाचरण से हुआ। तेयुप अध्यक्ष विक्रम महेर ने पधारे हुए समस्त श्रावक समाज का हार्दिक स्वागत किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के कुल 40 प्रतिभागियों को दो टीमों में विभाजित किया गया। साध्वी श्री ने स्वयं एक गीतिका गाकर अंतिम अक्षर से अंताक्षरी की शुरुआत करवाई।
दूसरे चरण में प्रतिभागियों को अंतरे से शब्द लेकर गीत प्रस्तुत करने को कहा गया, जबकि तीसरे चरण में अंतर के चार शब्द दिए गए, जिन पर आधारित गीतिका प्रस्तुत करनी थी। दोनों टीमों के प्रतिभागियों ने अत्यंत सुंदर और मधुर स्वर में भजन गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। श्रोताओं के उत्साह को देखकर साध्वीश्री ने महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग के बीच विशेष अंताक्षरी भी करवाई। इस अवसर पर तेयुप, सभा/ट्रस्ट, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल तथा ज्ञानशाला के पदाधिकारीगण एवं श्रावक समाज की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण बैद ने किया।