तेरापंथ किशोर मंडल का गठन

संस्थाएं

सरदारपुरा।

तेरापंथ किशोर मंडल का गठन

सरदारपुरा। तेरापंथ युवक परिषद् सरदारपुरा के अंतर्गत तेरापंथ किशोर मंडल का गठन विधिवत रूप से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा के अध्यक्ष मनसुख संचेती ने संयोजक तन्मय बाफना को और उप संयोजक नितिन चोपड़ा को नियुक्त किया। इस अवसर पर सभा के मंत्री महावीर चोपड़ा, किशोर मंडल प्रभारी सतीश बाफना, निरंजन तातेड, भूपेश, योगेश, विनय, प्रशांत मेहता एवं किशोर मंडल के सदस्य मौजूद रहे।