भिक्षु भजन संध्या में भक्ति और भावों का संगम

संस्थाएं

गंगाशहर।

भिक्षु भजन संध्या में भक्ति और भावों का संगम

गंगाशहर। आचार्य भिक्षु के 300वें जन्म शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा भव्य भिक्षु भजन संध्या का आयोजन किया गया। तेयुप सहमंत्री कुलदीप छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर चेन्नई से पधारे सुप्रसिद्ध गायक भाई राकेश मांडोत ने मुख्य कलाकार के रूप में अपनी सुरीली आवाज़ से कार्यक्रम को भक्ति रस में रंग दिया। मुनि कमल कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के भजनों के माध्यम से हमें उनके जीवन, उनके त्याग और आदर्श चरित्र को समझने का प्रयास करना चाहिए। तेयुप गंगाशहर के भजन संध्या प्रभारी संगीत बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम में तेयुप के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य तथा बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे। तेरापंथ युवक परिषद की ओर से राकेश मांडोत का पताका पहनाकर एवं साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन मुनि श्रेयांश कुमार जी के मंगल पाठ से हुआ।