स्वर संगम 2025 का आयोजन

संस्थाएं

चेन्नई।

स्वर संगम 2025 का आयोजन

तेरापंथ समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से 'स्वर संगम 2025' का आयोजन हुआ जिसमें तेरापंथ की संघीय संस्था अमृतवाणी द्वारा तेरापंथ भवन ट्रीप्लीकेन में चयनित दक्षिण भारतीय कलाकारों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्यारेलाल विनोद कुमार, संजय, सुनील पीतलिया परिवार मांडा चेन्नई के सहयोग से प्रतियोगिता में सहभागी सभी 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका कुलदीप सागर, एकता चोरडिया, हेमंत डूंगरवाल ने अदा की।
प्रतियोगिता में मैसूर से समागत सारिका भंडारी प्रथम स्थान, बेंगलुरु निवासी आदित्य मांडोत द्वितीय स्थान, प्रवीण वेदमूथा चेन्नई तृतीय स्थान पर विजयी रहे। यह तीनों ही प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय स्तर पर अहमदाबाद में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। स्वागत स्वर अमृतवाणी अध्यक्ष ललित दूगड़ तथा कार्यक्रम संयोजक एवं अमृतवाणी उपाध्यक्ष विमल चिप्पड ने संयोजकीय वक्तव्य के साथ आभार की रस्म अदा की। प्रायोजक एवं ट्रस्टी प्यारेलाल पितलिया परिवार तथा सहयोगी संस्था ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट बोर्ड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्टी रमेश बोहरा, विजय राज सेठिया, मुकेश बाफना, राजेंद्र भंडारी, मनोज डूंगरवाल, चंद्रेश चिप्पड, प्रवीण बाबेल का सहयोग रहा। इस अवसर पर तेरापंथ समाज चेन्नई की सभी संस्थाओं की महनीय उपस्थिति रही। कुशल संचालन जे गौतम चंद सेठिया द्वारा किया गया।