उपासक सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

गांधीनगर, बैंगलोर।

उपासक सेमिनार का आयोजन

डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में उपासक सेमिनार 'एक कदम सेवा की ओर' का आयोजन तेरापंथ भवन, गांधीनगर में किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा कि उपासक गुरु इंगित की आराधना करने वाले होते हैं। गुरु दृष्टि की पालना करते हुए पयुर्षण महापर्व के दौरान धर्म आराधना हेतु विभिन्न क्षेत्रों में जाना उपासक की महत्वपूर्ण सेवा है। मुनिश्री ने उपासकों की अनुमोदना करते हुए कहा कि उपासक अपने समय और श्रम का सदुपयोग करते हुए निर्जरा का लाभ उठा रहे हैं। उपासक श्रेणी को गुरुदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वे जिनशासन एवं तेरापंथ धर्मसंघ की उत्तम सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने आगे कहा कि उपासकों को अपनी सादगी और संयम की छाप छोड़ते हुए सकारात्मक चिंतन के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि धर्म आराधना अधिक से अधिक क्षेत्रों में हो सके। वरिष्ठ उपासक महेंद्र दक ने मुनि पुलकित कुमार जी के प्रति सेमिनार आयोजन के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। उपासक श्रेणी के सभी सदस्यों ने मिलकर सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। मुनि आदित्य कुमार जी ने अपने विचार साझा किए। सेमिनार में कुल 48 उपासक एवं उपासिकाओं की सहभागिता रही। जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा की तरफ से सभी का सम्मान किया गया। मंत्री विनोद छाजेड़ ने आगामी कार्यक्रमों एवं गुरु दर्शनार्थ संघ की जानकारी दी। पुष्पा सियाल द्वारा कंठी तप आराधना करने पर सभा द्वारा तप अभिनन्दन किया गया। गुरु दर्शनार्थ संघ यात्रा अहमदाबाद के प्रायोजक परिवार दीपक कातरेला का सम्मान भी किया गया।