पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

नागपुर

पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

उपासक प्रवक्ता राहुल खोखावत एवं उपासक भौमिक शाह के मार्गदर्शन में जैन धर्म का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व पर्युषण नागपुर स्थित अणुव्रत भवन प्रांगण में सानंद संपन्न हुआ। 8 दिवसीय कार्यक्रम में उपासक राहुल खोखावत एवं उपासक भौमिक शाह ने भगवान महावीर के जीवन चरित्र का विवेचन किया तथा आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष की जानकारी दी। प्रतिदिन विशेष विषयों के साथ आयोजन हुआ — खाद्य संयम दिवस, स्वाध्याय दिवस, सामायिक दिवस, वाणी संयम दिवस, अणुव्रत चेतना दिवस, जप दिवस, ध्यान दिवस, संवत्सरी महापर्व और मैत्री दिवस। तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। उपासकगण ने आचार्य श्री तुलसी द्वारा दिए गए अणुव्रत अवदान और बारह व्रतों के महत्व को सरल शब्दों में समझाते हुए सभी को बारहव्रती बनने की प्रेरणा दी। साथ ही, आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा प्रदत्त प्रेक्षाध्यान की उपयोगिता बताते हुए जीवन में शांति स्थापित करने का मार्ग सुझाया।
संवत्सरी महापर्व पर समाज को अष्टप्रहरी पौषध की प्रेरणा दी गई। उपासकद्वय ने भगवान महावीर के भव और बाल्यावस्था का भी वर्णन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी उपवास रखकर प्रवचन का लाभ लिया। द्रव्य सीमा, स्वाध्याय पचरंगी, सामायिक पचरंगी, मौन पचरंगी एवं जप दिवस पर नमस्कार महामंत्र का अखंड जाप हुआ। अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में हुआ, जिसमें उपासक द्वारा वंदना, मंत्र-जप और ध्यान योग करवाया गया। महिला मंडल की बहनों ने मैत्री गीतिका प्रस्तुत की। क्षमापना दिवस पर श्रावक-श्राविकाओं ने पूज्य गुरुदेव एवं सभी चारित्र आत्माओं से क्षमा याचना की और आपस में खमत-खामणा किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय रांका, महासभा कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल पारख, महिला मंडल अध्यक्षा प्रमिला मालू, युवक परिषद अध्यक्ष नितेश छाजेड़, प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राहुल कोठारी, वरिष्ठ श्रावक निर्मल नखत, महिला मंडल वरिष्ठ श्राविका शोभा देवी नाहटा एवं ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका सुषमा डागा ने भी अपने विचार रखे और क्षमायाचना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन विकास बुच्चा ने किया।