पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

पल्लावरम

पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ भवन में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में उत्साहपूर्ण वातावरण में पर्वाधिराज पर्युषण का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट सभा पल्लावरम द्वारा किया गया। आठों ही दिन मुनि दीप कुमार जी के प्रवचन भगवान महावीर की आध्यात्मिक यात्रा और निर्धारित विषयों पर हुए। संवत्सरी के दिन लगभग 4 घंटे मुनिश्री का प्रवचन हुआ। मुनि काव्य कुमार जी ने भी निर्धारित विषयों पर अपने वक्तव्य दिए तथा पर्युषण में प्रतिदिन आधा घंटा अंतगडदसाओ सूत्र का वाचन किया। रात्रि में विविधमुखी कार्यक्रम आयोजित हुए। पर्युषण में अखंड नवकार मंत्र का जप चला। सायंकालीन सामूहिक प्रतिक्रमण हुए, पचरंगी तप भी हुआ तथा 8, 9, 11 की कुल 17 तपस्याएँ हुईं। संवत्सरी पर अष्टप्रहरी, षट्प्रहरी, चतु:प्रहरी करीब 82 पौषध हुए। खमतखामणा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।