
संस्थाएं
पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
राउरकेला। जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल और तेरापंथ युवक परिषद द्वारा उपासक प्रकाश सिंघवी और उपासक सुरेंद्र बोथरा के निर्देशन में पर्युषण महापर्व हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस आठ दिवसीय महापर्व में प्रत्येक दिन विशेष आध्यात्मिक विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम दिवस खाद्य संयम दिवस में उपासकद्वय ने श्रावकों को समझाया कि भोजन में संयम रखने से कर्मों की निर्जरा संभव होती है। द्वितीय दिवस स्वाध्याय दिवस पर उन्होंने आध्यात्मिक स्वाध्याय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आत्म-जागरूकता और मोक्ष की ओर प्रेरित किया। तृतीय दिवस सामायिक दिवस में पचरंगी सामायिक का आयोजन किया गया, जिसमें संपूर्ण समाज ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चतुर्थ दिवस वाणी संयम दिवस में उपासक जी ने वाणी के संयम और मधुर बोलने के महत्व को बताया। इस अवसर पर बहनों ने 24 से 30 घंटे तक मौन का पालन किया। पंचम दिवस अणुव्रत चेतना दिवस में छोटे-छोटे व्रतों के माध्यम से जीवन सुधार और कल्याण की शिक्षा दी गई। षष्ठम दिवस जप दिवस में नवकार मंत्र के जप और जप की महिमा को समझाया गया।
सप्तम दिवस ध्यान दिवस में ध्यान और प्रेक्षाध्यान कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें योग और कायोत्सर्ग द्वारा मानसिक शांति प्राप्त करने की विधि बताई गई। अष्टम दिवस संवत्सरी महापर्व पर उपासक द्वय ने महावीर की वाणी और उपवास की महत्ता समझाई और भिक्षु जीवन-दर्शन पर चर्चा की। पर्युषण महापर्व का संचालन उपाध्यक्ष विनीता जैन और तारा बैद ने किया। अध्यक्ष संगीता दूगड़ और मंत्री नीतू कोठारी ने तेरापंथ सभा, महिला मंडल और युवक परिषद का आभार व्यक्त किया। सैकड़ों उपासकों ने उपवास और पौषध अनुष्ठान में भाग लेकर महापर्व को सफल और प्रेरणादायक बनाया।