
संस्थाएं
सामूहिक तप अनुमोदन एवं प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन
तेरापंथ महिला मंडल गोरेगांव द्वारा गोरेगांव के समस्त तपस्वियों की अनुमोदना हेतु सामूहिक धम्म जागरण का आयोजन तेरापंथ भवन प्रांगण में किया गया, जिसमें गोरेगांव सभा एवं युवक परिषद के पदाधिकारीगण ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर गोरेगांव क्षेत्र के 28 तेले, 12 बड़ी तपस्याएँ, 2 महीने का एकांतर सहित अन्य तपस्या करने वाले तपस्वी भाई-बहन समाहित थे। सभी तपस्वियों को मंच पर आसीन कर नमस्कार महामंत्र का सामूहिक जाप किया गया। तत्पश्चात महिला मंडल, सभा एवं युवक परिषद द्वारा तप अनुमोदना गीतों और धार्मिक गीतों का संगान किया गया।
महिला मंडल अध्यक्ष डिम्पल हिरण एवं मंत्री कल्पना चोरड़िया ने सभी तपस्वियों, पदाधिकारियों और बहनों का स्वागत-अभिनंदन किया। सभा की ओर से अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं मंत्री सुरेश ओस्तवाल तथा युवक परिषद से अध्यक्ष सुमित चोरड़िया एवं मंत्री हितेश राठौड़ ने तपस्वियों के प्रति आभार एवं अनुमोदना व्यक्त की। महिला मंडल कार्यकारिणी टीम द्वारा सभी तपस्वियों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक सरोज चंडालिया ने बहनों को ताड़ासन, कोणासन, त्रिकोणासन, मंडूकासन, शशांकासन आदि लाभकारी आसनों का अभ्यास करवाया तथा ज्योति केंद्र पर सफेद रंग का ध्यान कराया। उन्होंने बहनों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में 30 बहनों की सराहनीय उपस्थिति रही।