
संस्थाएं
तप समाचार
नोखा। 'शासन गौरव' साध्वी राजीमती जी के सान्निध्य में लाभचंद छाजेड़ ने 7 दिन, महावीर नाहटा, अनिता विनायकिया, हर्षिता मालू, नम्रता संचेती और संदीप चौरडिया ने 8 दिन, गोपाल लुणावत ने 9 दिन, अल्का मरोठी और शारदा दुगड़ और हिमानी पारख ने 10 दिन, नरेंद्र संचेती ने 11 दिन तथा गायत्री बरड़िया ने 12 दिन का तप पूर्ण किया। चेतना लोढ़ा ने 6 दिन की तपस्या की। नीतू नाहटा ने आयम्बिल अठाई तप किया, जबकि भावना मरोठी ने मौन अठाई तप किया। इसी प्रकार सुमन भूरा ने 9 दिन आयम्बिल तप कर अपनी साधना को सफल बनाया।