
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
डोंबिवली। अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद डोंबिवली का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय तेरापंथ भवन में उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यप्रकाश सामसुखा एवं उपासक अनुराग बैद की उपस्थिति में जैन संस्कार विधि से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया। तत्पश्चात विजय गीत का संगान ललित पुनमिया ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मादरेचा ने अध्यक्षीय उद्गार प्रस्तुत करते हुए सेवा, संस्कार, संगठन के साथ हमें हर आयाम को सबके साथ सहयोग से पूर्ण करना है। निवर्तमान अध्यक्ष भगवती कच्छारा ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए नवनियुक्त टिम को शपथ दिलायी। उपासक अनुराग बैद ने तेयुप टीम को मंगलकामना देते हुए कहा कि आप सामाजिक कार्यों के साथ-साथ आध्यात्मिक गतिविधियों पर भी जोर दें। तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुधा सियाल ने उपासकद्वय का स्वागत किया, साथ ही तेयुप टीम को बधाई देते हुए अपने विचार रखे। उपासक सूर्यप्रकाश सामसुखा ने तेयुप टीम को मंगलकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभूतपूर्व अध्यक्ष सुरेश बैद ने व आभार ज्ञापन नवनिर्वाचित मंत्री राजेन्द्र कच्छारा ने किया।