
संस्थाएं
सप्त दिवसीय साधना शिविर का आयोजन
साध्वी डॉ. गवेषणा श्रीजी के सान्निध्य एवं तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद के तत्वावधान में सप्त दिवसीय साधना शिविर का आयोजन राजा राजेश्वरी गार्डन में किया गया। इस शिविर में प्रतिदिन जप, योग और प्रेक्षाध्यान के साथ विविध विषयों पर विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिनमें माइंडफुलनेस लिविंग सरला भूतोड़िया द्वारा, न्यूमैरोलॉजी डिंपल श्रीश्रीमाल द्वारा, सुजोक थैरेपी मनीषा गांधी द्वारा, हस्ताक्षर व लिखावट विश्लेषण मोनिका खटेड़ द्वारा, जैन जोयफुल जंक्शन आरती चोरड़िया द्वारा तथा वर्किंग वुमन एंड फैमिली विषय पर टॉक शो नमिता सिंघी और निशा सेठिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। माइंडफुलनेस सेशन में विचारों, भावनाओं और परिवेश के प्रति जागरूक रहकर तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने और भावनात्मक मजबूती विकसित करने के उपाय बताए गए। सुजोक थैरेपी के माध्यम से हाथ-पैरों के विशेष बिंदुओं पर दबाव डालकर रोग निवारण की कोरियाई पद्धति समझाई गई। न्यूमैरोलॉजी में अंकों के आधार पर व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य का विश्लेषण करने की विधि बताई गई।
हस्ताक्षर व लिखावट विश्लेषण कार्यशाला में लिखावट की शैली से व्यक्ति की ताकत, कमजोरी और व्यक्तित्व पहचानने की जानकारी दी गई। जैन जोयफुल जंक्शन कार्यक्रम में खेल-खेल में जैन धर्म की रोचक जानकारी प्रदान की गई। वर्किंग वुमन एंड फैमिली टॉक शो में समाज और परिवार से जुड़े ज्वलंत मुद्दों जैसे बेटी और बहू के समान अधिकार, महिला शिक्षा और करियर आदि विषयों पर चर्चा हुई। इसमें साध्वीश्री ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए सार्थक समाधान प्रस्तुत किया। शिविर संयोजिका चांद बैद और प्रियदर्शनी जैन का श्रम विशेष रूप से सराहनीय रहा।