दीक्षार्थी का मंगल भावना समारोह

संस्थाएं

विजयनगर, बैंगलोर।

दीक्षार्थी का मंगल भावना समारोह

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा विजयनगर के तत्वावधान में साध्वी संयमलता जी के सानिध्य में दीक्षार्थी हनुमानमल दुगड़ का मंगल भावना समारोह का तेरापंथ सभा भवन में आयोजित किया गया।साध्वी संयमलता जी ने दीक्षार्थी के प्रति मंगलभावना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति का एक महान उपक्रम है दीक्षा। दीक्षा दिखावा नहीं, दर्शन है। दीक्षा प्रदर्शन नहीं, प्रयोग है। जीवन का सृजन करने में हनुमानमल जी ने उत्तम सोपान की ओर अपना कदम बढ़ाया है।
राजवंशी परिवार के दीक्षार्थी तेरापंथ धर्म संघ के महाराजा आचार्य श्री महाश्रमण जी के चरणों में हनुमान बनने को उत्सुक हैं। अपने नाम की तरह ही भगवान के प्रति भक्ति, समर्पण, श्रद्धा, विनम्रता के भावों के साथ आगे बढ़ते रहे एवं धर्म संघ की सेवा करते हुए आत्मा की गति प्रगति करते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। सभा एवं महिला मंडल द्वारा दीक्षार्थी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष मंगल कोचर, उपाध्यक्ष भंवर लाल मांडोत, बाबूलाल बोथरा, युवक परिषद अध्यक्ष विकास बांठिया तथा महिला मंडल उपाध्यक्ष सुमित्रा बरडिया एवं श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही।