संस्थाएं
स्वास्थ्य जांच शिविर का समायोजन
राजाजीनगर। तेरापंथ आद्य प्रवर्तक महामना आचार्य श्री भिक्षु के 223वें चरमोत्सव के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डेंटल केयर श्रीरामपुरम के अंतर्गत रियायती दर पर मधुमेह जांच शिविर का समायोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। मधुमेह जांच शिविर के अंतर्गत चार विभिन्न प्रकार की जांचे समावेश की गई। कुल 35 सदस्यों ने अपनी जांच करवाई। इस अवसर पर तेयुप से राजेश देरासरिया, मुकेश भण्डारी एवं भवेश बोथरा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।