संस्थाएं
सर्वमंगलकारी अनुष्ठान का आयोजन
पल्लावरम। मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर सर्वमंगलकारी अनुष्ठान का भव्य आयोजन तेरापंथी सभा पल्लावरम द्वारा किया गया। अनुष्ठान में सभी ने तन्मय होकर अच्छी संख्या में लाभ लिया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा- अशुभ और अमंगल के निवारण के लिए अनुष्ठान की साधना बहुत उपयोगी, कारगर और लाभदायक सिद्ध होती है। पुष्य नक्षत्र में की गई साधना का सुखद परिणाम मिलता है। मुनि दीप कुमार जी और मुनि काव्य कुमार जी ने मंत्रों द्वारा अनुष्ठान को अलग ढंग और रोचक तरीके से कराया।