सामूहिक नीवी तप कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

आमेट।

सामूहिक नीवी तप कार्यक्रम का आयोजन

साध्वी सम्यकप्रभाजी के सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा श्रृंखलाबद्ध सामूहिक नीवी तप का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र के जप अनुष्ठान के साथ सभी को एक साथ नीवी का प्रत्याख्यान करवाया। साध्वी श्री ने कहा कि जैन दर्शन में तप का बड़ा महत्व बताया गया है, तप कोई भी हो उसे करने से कर्म निर्जरा होती है। तप से आत्मा निर्मल बनती है। इस आयोजन में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल आदि का सहयोग रहा। नीवी तप में 70 श्रावक-श्राविका सहभागी बने।