संस्थाएं
पूज्य कालूगणी का महाप्रयाण दिवस आयोजित
पल्लावरम। मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य श्री कालूगणी का 90वां महाप्रयाण दिवस तेरापंथी सभा पल्लावरम द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिशा कटारिया ने 8 की तपस्या का प्रत्याख्यान भी ग्रहण किया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा- आचार्य श्री कालूगणी अप्रमत्त योगी थे। उनकी हर क्रिया जागरूकता पूर्वक हुआ करती थी। मघवागणी फरमाते- 'मुनि कालू कईयों की अपेक्षा अपना कार्य अधिक ढंग से करता है।' मघवागणी की अमाप्य कृपा उन्हें प्राप्त हुई। कालूगणी की पुण्याई प्रबल थी। उसके सामने विघ्न भी महोत्सव बन जाते थे। उनकी पुण्यवक्ता और तेजस्विता का इतना प्रभाव था कि जो व्यक्ति उन्हें मौत के घाट उतारने आया था, उनकी तेजस्वी मुख-मुद्रा के सामने नतमस्तक हो गया। उन्होंने संघ को आचार्य श्री तुलसी जैसा आचार्य प्रदान कर महान उपकार किया। मुनि काव्य कुमार जी ने कहा- कालूगणी के शासनकाल में तेरापंथ ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की। कटारिया परिवार की बहनों ने दिशा कटारिया की तपस्या के उपलक्ष्य में गीत का संगान किया।