223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

टिटिलागढ़

223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ महिला मंडल टिटिलागढ़ ने 223वें चरमोत्सव के अवसर पर ‘एक शाम भिक्षु के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बहनों ने सर्वप्रथम 'ओम भिक्षु' का सामूहिक जाप एवं प्रेरणा गीत का संगान किया। सुंदरी जैन, दीपिका जैन, भावना जैन, खुशबू जैन, पूजा जैन, लक्ष्मी जैन, संजू जैन ने सामूहिक एवं एकल प्रस्तुतियों के द्वारा श्रद्धा भक्ति से बाबा के प्रति अपनी भक्ति की। सुमन जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जो हम संघ में सुख की अनुभूति कर रहे हैं यह स्वामीजी के अथक परिश्रम का ही फल है। कई बहनों ने उपवास एवं एकासन तप की भेंट चढ़ाई। अध्यक्ष भावना जैन ने स्वामी जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष दीपिका जैन ने किया।