223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद

223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तथा तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद के आयोजन में महामना आचार्य भिक्षु के 223वें चरमोत्सव पर भावांजलि स्वरूप जप आयोजन किया गया। इस अवसर पर 13 घंटे का सामूहिक 'ॐ भिक्षु - जय भिक्षु' जप तेरापंथ भवन हैदराबाद में संपन्न हुआ। साथ ही, श्रावक-श्राविकाओं ने अपने-अपने घरों में भी जप किया। एक ही दिन में लगभग आठ लाख मंत्रोच्चार हुए। आचार्य श्री तुलसी द्वारा रचित 'तेरापंथ प्रबोध' का संगान भी घर-घर में गूंजा। इसके अतिरिक्त उपवास, पौषध, द्रव्य सीमा, जमीकंद त्याग और रात्रि भोजन परिहार जैसे प्रत्याख्यानों का पालन करते हुए बहनों ने इस अवसर को और भी पावन बनाया। तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद की अध्यक्ष नमिता सिंघी ने श्रावक समाज से 'तेरापंथ प्रबोध' को कंठस्थ करने का आह्वान किया। मंत्री निशा सेठिया ने जप व प्रत्याख्यान करने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजिका सुनीता कठोतिया, चांद बैद एवं प्रेम संचेती का सराहनीय श्रम रहा।