संस्थाएं
223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में, तेरापंथ महिला मंडल इरोड द्वारा आचार्य श्री भिक्षु के 223वें चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन संपन्न हुआ। स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बहनों ने सामायिक के साथ सामूहिक ॐ भिक्षु – जय भिक्षु जप अनुष्ठान एवं 'तेरापंथ प्रबोध' का संगान किया। अध्यक्षा समता जीरावला के नेतृत्व में बहनों ने आचार्य भिक्षु को भावांजलि स्वरुप गीतिकाओं का संगान किया।