संस्थाएं
तेरापंथ हस्तकला प्रदर्शनी का हुआ समायोजन
तेरापंथ महिला मंडल, किलपॉक द्वारा भिक्षु निलयम कुबेर में आयोजित तेरापंथ हस्तकला प्रदर्शनी ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुनि मोहजीतकुमार जी के सान्निध्य तथा मुनि भव्यकुमार एवं मुनि जयेशकुमार जी के निर्देशन में लगी इस प्रदर्शनी में तेरापंथ साधु-साध्वियों द्वारा निर्मित अनोखी कलाकृतियों का दिग्दर्शन हुआ। प्रदर्शनी में चित्रकला, सूक्ष्माक्षर कला, लिपिकला और वस्त्रकला का संगम देखते ही बनता था। प्रत्येक कृति ने आत्मदर्शन, जीवनदर्शन और भारतीय संस्कृति की गहराई को साकार किया। मुनि मोहजीतकुमार जी ने कहा — “यह प्रदर्शनी कलात्मकता के माध्यम से जीवन मूल्यों के जागरण और संयम की साधना की दिशा में प्रेरणा देती है।”
मुख्य निर्देशक मुनि भव्यकुमार जी ने कहा कि यह उपक्रम एकाग्रता के विकास एवं सृजनशील जीवन दृष्टि का माध्यम है। मुनि जयेशकुमार जी ने कला के प्राचीन इतिहास से वर्तमान युग की प्रेरणा का सुंदर सेतु प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन तमिलनाडु के हिन्दू धर्म एवं धर्मार्थ निधि मंत्री पी.के. शेखर बाबू ने किया। उन्होंने कहा — “श्रद्धा, भक्ति और संयम में ढले इन कलाकारों की कृतियाँ भारतीय मूल्यों का उज्ज्वल प्रतिबिंब हैं।” विशिष्ट अतिथि अभिनेता के. भाग्यराज ने कहा कि ऐसी कला विद्यार्थियों को दिखाना जीवन को नई दिशा देगा। इस आयोजन में तेरापंथ सभा, महिला मंडल और युवक परिषद का विशेष योगदान रहा। दक्षिण भारत ही नहीं, देश के अनेक प्रांतों से सहस्त्रों दर्शक प्रदर्शनी का आनंद लेने पहुंचे।